Search

देवघर सदर अस्पताल परिसर की पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त, मरीजों को परेशानी

Deoghar : देवघर सदर अस्पताल परिसर की पीसीसी सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है. जगह-जगह सड़क के टूट जाने से मरीजों को अस्पताल लाने-ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. विशेषकर जब मरीजों या शव को स्ट्रेचर पर लाया जाता है, तो सड़क की खराब स्थिति के कारण स्ट्रेचर का संतुलन बिगड़ जाता है. कई बार तो स्ट्रे‌चर टूट जाने या फंस जाने की वजह से शव जमीन पर गिर जाता है.


इससे न केवल अपमानजनक स्थिति उत्पन्न होती है, बल्कि परिजनों की भावनाएं भी आहत होती हैं. शहरवासियों ने अस्पताल प्रबंधन से परिसर की टूटी हुई पीसीसी सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग का है. ताकि मरीजों, उनके परिजनों व अस्पताल कर्मी को आवागमन में सहू‌लियत हो सके. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp