Himangshu Karan
Bahragoda: बहरागोड़ा थाना परिसर में शुक्रवार दोपहर को शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया. बैठक घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद की अध्यक्षता में हुई. दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने पर चर्चा हुई. डीसीएलआर नित्य नितिन, सीडीपीओ अजीत कुमार कुजूर,पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार नायक,बीडीओ केशव भारती,सीएचसी प्राभारी डॉ उत्पल मुर्मू आदि ने अपने विचार रखें.
एनएच 49 एवं 18 की खराब बाईपास सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा से पहले बहरागोड़ा एनएच 49 एवं 18 की खराब बाईपास सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है. समिति के सदस्यों ने सीसीटीवी, पेयजल, बिजली और सड़क व सड़क पर बेरिकेड जैसी मूलभूत सुविधाओं सदस्यों ने विशेष रूप से एनएच 18 और 49 पर आवागमन को सुगम बनाने और सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग करने की मांग की. इस पर संबंधित अधिकारियों ने जल्द से जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया.
एनएचएआई अधिकारी सड़क को 2 से 3 दिन में सुदृढ़ करने की बात कही
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी विभागों को समिति द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सख्ती से काम करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने बैठक में उपस्थित एनएचएआई अधिकारी एवं ठेका कंपनी को उक्त समस्या दो से तीन दिन के अंदर समाधान करने का निर्देश दिया समाधान नहीं होने पर वरीय अधिकारी को अवगत कर कार्रवाई करने की बात कही. एनएचएआई अधिकारी ने एनएच की सर्विस सड़क को 2 से 3 दिन में सुदृढ़ करने की बात कही. तत्पश्चात उन्होंने सभी पूजा समितियों से सरकारी नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की और दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर सभी को अग्रिम बधाई दी.
थाना प्रभारी ने किया मंच का संचालन
मंच का संचालन थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने किया. इस मौके पर शांति समिति एवं दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों में से असित कुमार मिश्रा, सपन कुमार महतो, सुमित कुमार माईती,बापतु साव, समरेंद्र उपाध्याय, तपन कुमार ओझा,हरेंद्र नाथ पाल,देव प्रसाद दे, मकसूद अंसारी, आदित्य प्रधान,सुमन कल्याण मंडल, मिंटू पाल, आशुतोष माईती, सुजीत महापात्र, निर्मल दुबे, मिठू साव, कमल आचार्य, मानिक मंडल, तपन कुमार ओझा, मदन मन्ना, रंजीत कुमार धाउड़िया,सुजय कुमार पाल, मानिक कुमार मंडल,शशांक पाल, डोमा नायक,चैतन्य सिंह, सिद्धिकांता कुमार, एसके ओझा,पानसरी हांसदा, विकास मित्र समेत अनेकों सदस्य शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment