Search

हमारे ऑफिस के सामने इतना बड़ा उद्योग HEC है, बड़ी तकलीफ होती है इसे डूबते देखते हुएः CM

Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने एचईसी की दुर्दशा पर चिंता जताई है. डिफेंस एक्सपो में उन्होंने एचईसी को लेकर अपने दिल की बात कही. उन्होंने स्पष्ट कहा कि शायद बहुत लोगों को पता होगा, उद्योग लगाने की जो मदर फैक्ट्री है, वो हमारे ही राज्य में है.

 

हमारे ही ऑफिस के सामने इतना बड़ा उद्योग एचईसी है. जिसको हम एचईसी कहते हैं. बहुत तकलीफ होती है इतने बड़े उद्योग को डूबते देखते हुए.

 

आपको बताना चाहेंगे कि शायद देश में जो सेंसेटिव एरिया है, जो चिन्हित किये गए है, उनमें से हमारे राज्य में स्थापित एचईसी इंडस्ट्री भी है. एचईसी, सेटेलाइट के लिए भी काम आता है. परमाणु जैसे चीजों के लिए भी कंपोनेंट बनाते आ रहा है. लेकिन आज एचईसी हाशिए पर है. 

 

आज नए उद्योगों के बढ़ावा देने का प्रयास हो रहा

सीएम ने कहा कि आज नए उद्योगों के बढ़ावा देने का प्रयास हो रहा है. निश्चित रूप से हमलोग इसको मिलकर आगे बढ़ाने का काम करेंगे. आज छोटे-बड़े-मझोले उद्योग फलफूल रहे हैं और उनको आगे बढ़ाने का प्रयास हो रहा है.

 

इस क्षेत्र में कई ऐसी चीज़े बनी है जो इस देश के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं. इस राज्य ने देश को बहुत कुछ दिया है, इतना की अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. डिफेंस के क्षेत्र में आप कोई नया आयाम जोड़ना चाहते हैं तो आप सभी लोग सरकार की तरफ से बिल्कुल अपनी चिंताए छोड़ दीजिए. सरकार के साथ वार्ता कीजिए, हर तरीके का, हर तरह से सहयोग करने के लिए हम तैयार हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp