Search

रांची में लगा पेंशन दरबार, 9 शिक्षक हुए सम्मानित

Ranchi : आज रांची समाहरणालय ब्लॉक-ए कॉन्फ्रेंस हॉल में पेंशन दरबार और विदाई समारोह रखा गया. इसमें जिले के नौ रिटायर होने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया और उसी दिन उनके सारे पेंशन और सेवा से जुड़े लाभ भी दे दिए गए.

 

उपायुक्त ने कहा- शिक्षक समाज के निर्माता

समारोह की अध्यक्षता रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की. उन्होंने सभी शिक्षकों को शॉल, मोमेंटो और सम्मान पत्र देकर शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं. आपने अपनी सेवा से बच्चों और समाज को दिशा दी है. अब सेवानिवृत्ति के बाद भी आप अपने अनुभव से लोगों को प्रेरित करते रहें.

 

किस-किस को मिला सम्मान

1. तलत फातमा – राजकीय मध्य विद्यालय, हिन्दपीढ़ी
2. सुनिता कुमारी – राजकीय मध्य विद्यालय, अशोकनगर
3. रेखा कच्छप – राजकीय मध्य विद्यालय, चुद्ध (कांके)
4. सच्चिदानंद महतो – राजकीय मध्य विद्यालय, अरसंडे (कांके)
5. नीलम अंजु पुर्ति – राजकीय मध्य विद्यालय, मासु (अनगड़ा)
6. पुष्पा टोप्पो – राजकीय मध्य विद्यालय, अनगड़ा
7. मनोज कुमार सिंह – राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गुड़गुड़जाड़ी (मांडर)
8. सोमर साहु – राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पांडु (लापुंग)
9. खीस्त दुलारी सुबरदानी कुल्लू – बेथेसदा बालिका मध्य विद्यालय, रांची

 

प्रशासन की नई पहल

रांची जिला प्रशासन की ये पहल खास इसलिए है क्योंकि रिटायरमेंट के उसी दिन शिक्षकों को उनके सभी लाभ दे दिए गए. उपायुक्त ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर विभाग में होने चाहिए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp