Search

रांची: कांग्रेस कार्यालय प्रदर्शन करने जा रही बीजेपी महिला मोर्चा को पुलिस ने रोका, नोक-झोंक हुई

Ranchi : कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने जा रही बीजेपी महिला मोर्चा को पुलिस ने रांची यूनिवर्सिटी के गेट के पास रोक दिया. इस दौरान पुलिस और बीजेपी महिला मोर्चा के नेता के साथ हल्की नोक झोंक भी हुई.

 

Uploaded Image

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी की मां पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर झारखंड भाजपा महिला मोर्चा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा की थी.

 

इसी को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा की नेता कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने जा रही थी, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसे देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा रांची के श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

 

इसके अलावा कांग्रेस कार्यालय में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही श्रद्धानंद रोड के एंट्री पॉइंट पर बैरियर लगा दिया गया है ताकि भाजपा महिला मोर्चा की कोई नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय तक नहीं पहुंच सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp