Ranchi : कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने जा रही बीजेपी महिला मोर्चा को पुलिस ने रांची यूनिवर्सिटी के गेट के पास रोक दिया. इस दौरान पुलिस और बीजेपी महिला मोर्चा के नेता के साथ हल्की नोक झोंक भी हुई.
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी की मां पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर झारखंड भाजपा महिला मोर्चा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा की थी.
इसी को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा की नेता कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने जा रही थी, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसे देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा रांची के श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
इसके अलावा कांग्रेस कार्यालय में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही श्रद्धानंद रोड के एंट्री पॉइंट पर बैरियर लगा दिया गया है ताकि भाजपा महिला मोर्चा की कोई नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय तक नहीं पहुंच सके.
Leave a Comment