Ranchi : रांची में चल रही बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशन जैसी केन्द्र सरकार की योजनाओं की अब सामाजिक जांच (सोशल ऑडिट) होगी. इसके लिए सोमवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने ऑनलाइन बैठक की. बैठक में सामाजिक सुरक्षा विभाग के अफसर रविशंकर मिश्रा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और शहरी अंचल अधिकारी मौजूद थे.
डीसी ने कहा-
हर प्रखंड और पंचायत में जगह तय कर सामाजिक जांच कराई जाए.
इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनकी सूची जिला कार्यालय को दी जाए.
योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जाए.
उन्होंने साफ कहा कि ग्रामसभा की भागीदारी जरूरी होगी और ऑडिट टीम को समय पर सभी कागजात देने होंगे.
सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक रविशंकर मिश्रा ने बताया कि इस जांच का मकसद यह है कि पेंशन का लाभ सही पात्र लोगों को समय पर मिले और अगर कहीं गड़बड़ी हो तो उसे तुरंत सुधारा जाए.
डीसी ने अफसरों को निर्देश दिया कि कोई भी योग्य व्यक्ति पेंशन से वंचित न रहे, इसके लिए जन-जागरूकता अभियान चलाएं और पूरी पारदर्शिता रखें.
Leave a Comment