Ranchi: रांची के जीपीओ में ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर राज्य सचिव ने कहा एसोसिएशन का गठन 2013 में वेल्लोर में हुआ था और आज 13 वर्षों के बाद इसकी शाखाएं देशभर में सक्रियता से कार्यरत हैं. झारखंड के सभी जिलों में भी इसकी यूनिट काम कर रही हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी मंडल ने की और संचालन एमजेड खान ने किया.
विरोध प्रदर्शन का निर्णय
बैठक में आम सहमति से निर्णय लिया गया कि वित्त विधेयक के माध्यम से पेंशन अधिनियम में किए गए संशोधन के खिलाफ 25 जुलाई को फिरायालाल चौक पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. यह संशोधन पेंशनरों को वर्तमान और भविष्य के श्रेणी में विभाजित कर उन्हें आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित करने की साजिश करता है.
इसके अलावा आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रहे विलंब को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में बीएसएनएल के राज्य सचिव विनोद कुमार, बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के एमएल सिंह, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के एनके पांडे, मनोज सिंह, आरके मिंज और पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे.