Ranchi: फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पेंशन अधिनियम में संशोधन और आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रहे विलंब को लेकर चर्चा की.
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया कि पेंशन अधिनियम में संशोधन और आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रहे विलंब पर उचित कार्रवाई की जाए. पेंशनरों ने मांग की है कि इस संशोधन को वापस लिया जाए, क्योंकि इससे 32 लाख से अधिक सिविल केंद्रीय पेंशनर्स को नुकसान होगा. प्रतिनिधिमंडल में एम जेड खान, साधन कुमार सिंहा, जगजीत सिंह बहल, चंचल कुमार सिंह और नरेश लाल शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment