Ranchi : राजधानी रांची में पिछले दो दिनों से बारिश भले ही थम गई हो, लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने की बजाय और बढ़ गई हैं. शहर की कई प्रमुख सड़कों पर अब भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे पैदल चल रहे लोगों और वाहन चालक दोनों को परेशानी हो रही है.
सरकारी बस स्टैंड, स्टेशन रोड, बहु बाजार और सिरामटोली चौक जैसे प्रमुख इलाकों में अब भी घुटनों तक पानी जमा है.स्टेशन रोड, जहां से रोज़ाना सैकड़ों यात्री शहर में प्रवेश करते हैं, वहां की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. सिरामटोली फ्लाईओवर, जिसे रांची का सबसे खूबसूरत फ्लाईओवर माना जाता है, उसके नीचे भी जलजमाव देखने को मिल रहा है.
लोगों का कहना है कि बारिश से ज्यादा परेशानी उन्हें सड़कों पर जमा पानी के छींटों से हो रही है.राह चलते पैदल यात्री और दोपहिया सवार अक्सर इस स्थिति का शिकार बनते हैं.लोगों का रांची नगर निगम पर आरोप है कि नगर निगम सिर्फ अतिक्रमण हटाने पर ध्यान दे रहा है, जबकि ड्रेनेज सिस्टम की बदहाल स्थिति पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहा है. जलजमाव की वजह से न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. साथ ही लोगों ने मांग की है कि नगर निगम इस समस्या पर तुरंत कार्रवाई करे, ताकि रांची को एक साफ-सुथरा और बेहतर शहर बनाया जा सके
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment