Search

'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग के बीच क्रू पर लोगों ने किया हमला, वीडियो वायरल

Lagatar desk : एक्टर आयुष्मान खुराना और सारा अली खान इन दिनों प्रयागराज में अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि हाल ही में शूटिंग लोकेशन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म की टीम और कुछ स्थानीय लोगों के बीच हाथापाई होती नजर आ रही है. इस घटना के बाद सेट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

 

 

https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1n28p4w/fight_during_shooting_of_pati_patni_aur_wo_2/?utm_source=share&utm_medium=mweb3x&utm_name=post_embed&utm_term=1&utm_content=1

 

फिल्म क्रू पर हुआ हमला, पुलिस ने संभाली स्थिति

वायरल वीडियो के अनुसार, कुछ स्थानीय लोगों का एक समूह फिल्म की टीम के सदस्यों पर हमला करता दिखाई दे रहा है. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा. इस झगड़े का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन घटना के वीडियो ने फिल्म यूनिट की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं.

 

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की पिटाई की गई, वह फिल्म का निर्देशक था. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कुछ स्थानीय लोग झगड़ा शांत कराने की कोशिश करते दिखे, लेकिन कुछ अन्य लोग हिंसक झगड़े में शामिल हो गए. वायरल फुटेज में तीन लोगों को एक क्रू मेंबर के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.

 

सारा और आयुष्मान की ‘बहस’ का वीडियो भी वायरल

 

वहीं, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो चर्चा में है, जिसमें सारा अली खान और आयुष्मान खुराना एक कार में बैठकर आपस में तीखी बहस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आयुष्मान हाथों के इशारों से अपनी बात समझा रहे हैं, जबकि सारा कार से उतरकर सीन से दूर जाती दिख रही हैं. माना जा रहा है कि यह वीडियो फिल्म के किसी सीन का हिस्सा है, न कि दोनों के बीच कोई निजी बहस.

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज की जानकारी

 

'पति पत्नी और वो 2' में आयुष्मान खुराना, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलावा, वामिका गब्बी भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता हैं भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा.फिल्म के 2026 की दूसरी छमाही में रिलीज होने की संभावना है. अब तक न तो फिल्म के निर्माताओं और न ही कलाकारों की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp