- भाजपा की जीत का दावा हताशा का परिणाम- विनोद
Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि घाटशिला में भाजपा की जीत का दावा दरअसल हताशा और निराशा का प्रतीक है.
पांडेय ने कहा कि घाटशिला की जनता ने झूठे वादों, सांप्रदायिक राजनीति और भ्रम फैलाने वालों को नकारते हुए विकास और विश्वास के पक्ष में मतदान किया है.
विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड की जनता अब भलीभांति समझ चुकी है कि विकास की राजनीति झामुमो करता है और भ्रम की राजनीति भाजपा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने घाटशिला और आसपास के क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और आदिवासी युवाओं के रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन भारी बहुमत से विजयी होंगे.
भाजपा नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए पांडेय ने कहा कि घाटशिला में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हुआ है. जनता ने निर्भीक होकर वोट दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को अब झारखंड के जनादेश का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि जनता ने झामुमो पर भरोसा जताया है और परिणाम भाजपा को स्पष्ट जवाब देंगे.



Leave a Comment