Search

छोटी-छोटी समस्याओं से जूझ रहे हैं बड़कागांव के लोग

Barkagaon : इसे लापरवाही कहें,उदासीनता या फिर जागरुकता का अभाव, बड़कागांव में छोटी-छोटी समस्याओं से लोग परेशान हैं. आए दिन बड़कागांव मुख्य चौक पर भारी वाहनों के आवागमन से हर दिन जाम लगा रहता है. इस चौक पर लगभग हर दिन एक से दो घंटे जाम की स्थिती रहती है. इससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं. इस पर न तो जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी ध्यान दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें - उत्तर">https://lagatar.in/in-uttar-pradeshs-noida-car-borne-youths-hit-three-girl-students-one-girl-in-a-coma/">उत्तर

प्रदेश के नोएडा में कार सवार युवकों ने तीन छात्राओं को धक्का मारा, एक छात्रा कौमा में

सार्वजनिक शौचालय बंद रहने से यात्री हैं परेशान

वहीं बड़कागांव बस स्टैंड में सार्वजनिक शौचालय बंद रहने से यात्री परेशान रहते हैं. यहां हर दिन सैकड़ों यात्रियों की आवाजाही होती है. खासकर महिला यात्रियों को शौच के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. सिविल सोसाइटी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज गुप्ता कहते हैं कि प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. चूंकि बड़कागांव बस स्टैंड के इर्द-गिर्द एकमात्र शौचालय है. इसे निरंतर चालू रखने की आवश्यकता है ताकि राहगीरों और यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसे भी पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/water-supply-stopped-in-latehar-for-4-days-officers-statement-increased-peoples-concern/">लातेहार

में 4 दिनों से पानी सप्‍लाई बंद, अध‍िकारी के बयान से लोगों की बढ़ी च‍िंता
">https://lagatar.in/water-supply-stopped-in-latehar-for-4-days-officers-statement-increased-peoples-concern/">

  [wpse_comments_template]
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp