Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में हो रही होम गार्ड बहाली के विरुद्ध झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. यह याचिका देवराज चातर के द्वारा दाखिल की गई है. याचिका में रांची जिले के उपायुक्त, होमगार्ड डिजी, गृह सचिव, जिला समादेष्टा रांची एवं अन्य अधिकारियों को पार्टी बनाया गया है.
याचिका में कहा गया है कि होम गार्ड भर्ती के लिए जारी विज्ञापन संख्या 01/2025 पर रोक लगाई जाए और शहरी एवं ग्रामीण गृह रक्षकों के नव-नामांकन में 100 प्रतिशत स्थानीय निवासी के नव-नामांकन का जो नियम है, उस नियम को रद्द किया जाए. इससे पहले झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा चाईबासा जिले में हो रही होम गार्ड भर्ती के विरुद्ध भी याचिका दायर की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment