Search

JSCA चुनाव रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

Ranchi : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA)  का वर्ष 2025-28 के लिए हुए चुनाव को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे नंदू पटेल ने याचिका दायर कर आरोप लगाया कि चुनाव में 107 वोट ऐसे डाले गए जो अवैध हैं और JSCA बायलॉज के अनुरूप नहीं हैं.

याचिका में यह भी कहा गया है कि 18 मई को हुए चुनाव में JSCA की धारा 5 (a) (iii) के तहत लगातार 5 वार्षिक आम सभा से अनुपस्थित रहनेवाले अवैध सदस्यों, धारा 2 (d) के तहत राज्य के बाहर निवास करनेवाले अवैध सदस्यों, 2 साल तक सदस्य रहने के बाद वोट देने का प्रावधान का उल्लंघन करने और लगभग ढाई दर्जन सदस्यों द्वारा एक से ज्यादा वोट डालने के कारण कुल 107 अवैध वोट पड़े. चुनाव के दौरान ऐसा कर JSCA बायलॉज का उल्लंघन किया गया है. इसलिए चुनाव को रद्द करते हुए नियमानुकूल निर्विवाद वोटर लिस्ट तैयार कर फिर से निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं. ज्ञात हो कि 18 मई को हुए चुनाव में अजय नाथ शहदेव अध्यक्ष, संजय पांडेय उपाध्यक्ष, सौरव तिवारी सचिव, अमितावा घोष कोषाध्यक्ष, शाहबाज नदीम संयुक्त सचिव और अन्य सभी पदों पर भी अजय गुट के प्रत्याशी जीते थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp