Search

राजस्थान में पेट्रोल 103 के पार, छह दिन में पेट्रोल 1.47 और डीजल 1.63 रुपये हुआ महंगा

LagatarDesk :  पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रहे हैं. आज पेट्रोल के दाम 27 पैसे बढ़े हैं. वहीं डीजल 30 पैसे महंगा हुआ है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 91.80 और डीजल 82.36 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं राजस्थान में पेट्रोल 103 रुपये बिक रहा है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गयी है.

छह दिनों में ही पेट्रोल 1.47 और डीजल 1.63 रुपए महंगा हुआ

सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले 2 महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था. क्योंकि पिछले 2 महीने से देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले थे. लेकिन 2 मई को चुनाव के परिणाम आने के बाद दामों में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया. चुनाव के बाद 6 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 1.43 रुपये महंगे हो गये. जबकि डीजल के दाम 1.63 रुपये बढ़ गये हैं. तेल कंपनियों ने 2 मई के बाद से अब तक 6 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है.

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
मुंबई98.1289.48
चेन्नई93.6287.25
कोलकाता91.9285.20
दिल्ली91.8082.36

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसके दाम दोगुने हो जाते हैं. यदि इसमें से एक्साइज ड्यूटी और वैट को हटा दिया जाये, तो डीजल-पेट्रोल के दाम 27 रुपये होंगे.

हर दिन तय होती हैं कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे दामों में संशोधन करती है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp