Search

PG NEET 2025 : झारखंड में थर्ड राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 27-29 जनवरी तक करें आवेदन

Ranchi :  झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने  नीट पीजी (PG NEET) 2025 के तीसरे राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 से 29 जनवरी तक होगी.

 

सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को एक हजार आवेदन शुल्क लगेगा. जबकि एससी, एसटी व महिला उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे. काउंसलिंग शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 2000 और आरक्षित वर्ग को 1200 रुपये निर्धारित की गई है.

 

 

बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जो उम्मीदवार पहले से राज्य मेरिट लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी. काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी और प्रवेश मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा.

 

 

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए सुरक्षा राशि (सिक्योरिटी मनी) 30 हजार रुपये और निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए दो लाख रुपये तय की गई है. 

 

 

क्वालिफाइंग कट-ऑफ घटाने से ज्यादा अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल 

बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET-PG 2025 क्वालिफाइंग कट-ऑफ को रिवाइज किया है. संशोधित मापदंडों के अनुसार, जनरल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कटऑफ घटाकर 7 पर्सेंटाइल कर दिया गया है. जबकि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए इसे जीरो पर्सेंटाइल कर दिया गया है. इससे अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

 

फाइनल मेरिट लिस्ट 2 फरवरी को होगी जारी 

बता दें कि काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट 30 जनवरी को जारी की जाएगी. जबकि आपत्ति दर्ज करने की तिथि 1 फरवरी तय की गई है. अंतिम मेरिट लिस्ट 2 फरवरी को निकाली जाएगी. इसके बाद 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया चलेगी. सीट आवंटन पत्र 7 फरवरी को जारी किया जाएगा और चयनित अभ्यर्थियों को 8 फरवरी से 13 फरवरी के बीच संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp