Search

सोनम कपूर की बच्चे के साथ फोटो वायरल, फैंस दे रहे बधाई

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंट की थी. प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सोनम कपूर की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में एक्ट्रेस हॉस्पिटल के बेड पर नजर आ रही हैं. सोनम की गोद में न्यूबॉर्न बेबी भी दिख रहा है. इस फोटो को देखकर फैंस सोच में पड़ गये कि सोनम कपूर की डिलीवरी इतनी जल्दी हो गयी. तस्वीर को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि सोनम कपूर मां बन गयी हैं. सोशल मीडिया पर फैंस सोनम कपूर को बधाई दे रहे हैं. (पढ़ें, साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-sadar-hospital-is-tearing-apart-the-prime-ministers-maternity-scheme/">साहिबगंज

: प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की धज्जियां उड़ा रहा सदर अस्पताल

सोनम की बच्चे के साथ फोटो की गयी है एडिट

वायरल फोटो में सोनम हॉस्पिटल में बेड पर लेटी हुई दिख रही हैं और सोनम के सीने से लगा एक छोटा-सा बेबी है. एक फोटो में सोनम कैमरे की तरफ देख रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में सोनम बच्चे को देख रही हैं. सोनम कपूर का बच्चे के साथ वायरल फोटो काफी रियल लग रहा है. हालांकि यह तस्वीर फेक है. एक्ट्रेस की डिलीवरी अभी तक नहीं हुई है. सोनम की ये फोटो एडिट की हुई है और एक दूसरी तस्वीर से जोड़ दी गयी है.

सोनम कपूर की डिलीवरी में है अभी वक्त

बता दें कि मार्च 2022 में प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद सोनम लगातार सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करती रहती हैं. सोनम कपूर कई बार इंस्टाग्राम पर बेबी बंप और प्रेग्नेंसी ग्लो फ्लॉन्ट करती नजर आयी हैं. सोनम प्रेग्नेंसीहुड के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं. अभी उनकी डिलीवरी को टाइम है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-governments-schemes-are-being-affected-in-rural-areas-due-to-sand-ballast-shortage/">जमशेदपुर

: बालू-गिट्टी की किल्लत से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाएं हो रही हैं प्रभावित

लंदन में हुई थी सोनम कपूर की भराई

हाल ही में सोनम कपूर की गोद भराई की रस्में लंदन में हुई थी. एक्ट्रेस के बेबी शॉवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. सोनम कपूर ने इस खास मौके पर पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया था. पिंक ड्रेस में एक्ट्रेस काफी गॉर्जियस लगीं. सोनम के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-private-doctors-stopped-free-service-due-to-the-apathy-of-the-health-department-ima/">गिरिडीह

: स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से प्राइवेट डॉक्टरों ने बंद की निशुल्क सेवा- आईएमए

37वें बर्थडे पर सोनम ने कराया था मैटरनिटी फोटोशूट

सोनम कपूर का 6 जून को 37वां बर्थडे था. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने मैटरनिटी फोटोशूट करायी थी. जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आयी थी. सोनम की यह मैटरनिटी फोटोशूट फेमस डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के सिजलिंग आउटफिट ने किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम फिलहाल ब्रेक पर हैं. लेकिन उनके खाते में अभी फिल्म ब्लाइंड है. जिसमें वो पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे के साथ नजर आयेंगी. डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करेंगी. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/india-will-become-the-worlds-most-populous-country-next-year/">भारत

अगले साल बन जायेगा दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp