Search

दिसंबर आते ही पिकनिक सीजन शुरू, रांची के सभी पिकनिक स्पॉट तैयार

Ranchi: दिसंबर आते ही रांची जिले में पिकनिक का मौसम शुरू होने वाला है. ठंड का सुहावना मौसम, हल्की धूप और छुट्टियों का समय इन सबके कारण लोग बाहर घूमने और पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे हैं. रांची और मैक्लुस्कीगंज के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल भी पूरी तरह तैयार हैं और मेहमानों का स्वागत करने के लिए सजधज कर तैयार खड़े हैं.

 


 रांची के झरने और पर्यटन स्थल तैयार

 

 हुंडरू फॉल्स

रांची का सबसे लोकप्रिय झरना.

लगभग 98 मीटर ऊंचाई से गिरता पानी.

पिकनिक सीजन के लिए आसपास की सफाई, सुरक्षा और सीढ़ियों की जांच पूरी कर ली गई है.

आने वाले दिनों में यहां सबसे ज्यादा भीड़ रहने की संभावना है.

Uploaded Image


 

दशम फॉल्स

कांची नदी पर बना खूबसूरत झरना.

पानी 10 धाराओं में गिरता है, जो लोगों को बेहद पसंद आता है.

तैमारा क्षेत्र में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है ताकि परिवार आराम से पिकनिक मना सकें.

 

जोन्हा फॉल्स (गौतमधारा)

Uploaded Image

 

हैंगिंग वैली झरना और पास का बुद्ध मंदिर इसकी खासियत है.

यहां सीढ़ियों, पार्किंग और बैठने की जगहों की व्यवस्था को बेहतर किया गया है.

शांत माहौल की वजह से यह जगह दिसंबर में लोगों की पसंदीदा बन जाती है.


 टैगोर हिल

Uploaded Image

सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए मशहूर.

यहां भी पिकनिक सीजन से पहले साफ-सफाई और रास्तों की मरम्मत कर दी गई है.

परिवार और युवा यहां सुबह-शाम घूमने जरूर आते हैं.


 बिरसा जैविक उद्यान (ओरमांझी)

Uploaded Image

 

बच्चों और परिवारों की पहली पसंद.

जू प्रशासन ने जानवरों के क्षेत्र, गार्डन और टिकट काउंटरों की साफ-सफाई पूरी कर ली है.

छुट्टियों के दिनों में यहां बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है.


 

मैक्लुस्कीगंज पूरी तरह तैयार-‘मिनी इंग्लैंड’ में अलग ही माहौल

 

रांची से 60-65 किलोमीटर दूर स्थित मैक्लुस्कीगंज भी पिकनिक सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है. शांत, हरा-भरा और एंग्लो-इंडियन स्टाइल के पुराने बंगले यहां आने वालों को एक अलग अनुभव देते हैं.

 

 Degadegi नदी

 

बेहद शांत और खूबसूरत नदी.

स्थानीय लोगों ने पिकनिक सीजन शुरू होने से पहले यहां साफ-सफाई की है.

फोटो खिंचवाने और आराम करने के लिए यह जगह बेहद पसंद की जा रही है.

McCLUSKIEGANJ : DEGA-DEGI

 

झुंझुनिया फॉल्स

 

छोटा लेकिन मनमोहक झरना.

परिवारों के बैठने और घूमने की जगहों को साफ कर दिया गया है.

दिसंबर में यहां भीड़ बढ़ने की संभावना है.

 

Jhunjhuniya waterfall, situated in Mccluskieganj, is an undiscovered gem of  Jharkhand. The fall lies in a beautiful backdrop, amidst the forest gives a  picturesque scene to the visitors. #dekhohhamarajharkhand  #waterfallsofjharkhand #jharkhanddiaries ...

जागृति विहार

गांव का प्राकृतिक और शांत माहौल इसकी खासियत है.

यहां बच्चों और परिवारों के लिए खुले मैदान और पिकनिक की जगह तैयार कर दी गई है.

 

Jagriti Vihar in MC Cluskiganj,Ranchi - Best NGOS near me in Ranchi -  Justdial

सेंट जॉन चर्च

एंग्लो-इंडियन समुदाय की विरासत को दिखाता यह चर्च भी देखने लायक है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp