- यात्रियों के अनुभव में आएगा बड़ा बदलाव
Ranchi : भारतीय रेल देश के सभी स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना चला रही है. ऐसे में इस योजना के तहत अब रांची जिले के पिस्का रेलवे स्टेशन को भी नए रूप में विकसित किया जा रहा है.

इस योजना का उद्देश्य छोटे और बड़े सभी स्टेशनों को लंबे समय के लिए बेहतर बनाना और यात्रियों को अच्छी सुविधाए देना है. दक्षिण पूर्व रेलवे के 72 स्टेशनों में से पिस्का स्टेशन भी इस महत्वपूर्ण योजना में शामिल है.
पिस्का स्टेशन का विकास ऐसे समय में हो रहा है जब रांची और आसपास के इलाकों में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नई और आधुनिक सुविधाएं मिलने से यात्रियों को ज्यादा आराम मिलेगा. इसके साथ ही स्थानीय व्यापार, पर्यटन और आसपास के इलाके का विकास भी तेज होने की उम्मीद है.
स्टेशन पर किए जा रहे मुख्य कामों में नया स्टेशन भवन बनाना, बड़ा सर्कुलेटिंग एरिया तैयार करना, वाहन पार्किंग, आधुनिक लिफ्ट, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज, बेहतर पहुंच सड़क और सुंदर प्रवेश द्वार शामिल हैं.
दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, टैक्टाइल पाथ, अलग बुकिंग काउंटर, साफ पानी की व्यवस्था और विशेष शौचालय जैसी सुविधाएं भी बनाई जा रही हैं, ताकि स्टेशन सभी लोगों के लिए आसान और उपयोगी हो सके.
इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर नए शेड, बेहतर फर्श, प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर और स्थानीय कला-संस्कृति को दिखाने वाली सजावट भी जोड़ी जा रही है. बैठने की आधुनिक व्यवस्था से यात्रियों को ज्यादा आराम मिलेगा.
सभी काम पूरे होने के बाद पिस्का रेलवे स्टेशन एक आधुनिक, साफ-सुथरा और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखने वाला स्टेशन बन जाएगा, जो रांची क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा.



Leave a Comment