Search

सरला बिरला विश्वविद्यालय में चलाया गया प्लेसमेंट ड्राइव

डेलॉइट, एक्सेंचर और टीसीएस जैसी कंपनियों में हुआ विद्यार्थियों का चयन 


Ranchi : सरला बिरला विश्वविद्यालय में आज चला प्लेसमेंट ड्राइव. कई बड़ी कंपनियों में बेहतर पैकेज के साथ हुआ विद्यार्थियों का चयन. अब तक विश्वविद्यालय के 417 छात्र–छात्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है. प्लेसमेंट प्रक्रिया अभी भी जारी है.

 

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने डेलॉइट, टीसीएस, विप्रो, डी मार्ट, स्ट्रेडा, बिरला ओपस, लीप, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक, आईटीसी, ऐक्सिस बैंक, क्रॉस लिमिटेड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, बर्जर पेंट्स, आर्टेक एलएलपी, टाटा कैपिटल, टाटा एआईजी, फर्स्ट चॉइस रेडिमिक्स, ईएसएल स्टील लिमिटेड और वेदांता जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में जगह बनाने करने में कामयाबी हासिल की.

 

टीसीएस बीपीएस में विवि के 67, एसेंचर में 28, टाटा कैपिटल में 32, अर्नेस्ट एंड यंग मे 13, टीसीएस स्मार्ट और इग्नाइट मे 19, विप्रो डब्ल्यूआईपीएल में 17, इनटेलीपाट में 16, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल में 10, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड में 10, हाइक एजुकेशन में 10, गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड में 4, आईडीबीआई बैंक में 5, अपोलो टायर्स लिमिटेड में 17 और डीमार्ट में 6 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान समेत राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने सरला बिरला विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp