Search

पौधरोपण सुरक्षित व स्वच्छ भविष्य की नींवः धनबाद डीसी

निरसा के पालुडीह में मनाया गया वन महोत्सव

Dhanbad : धनबाद वन प्रमंडल की ओर से शनिवार को निरसा क्षेत्र के पालुडीह में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन निरसा विधायक अरूप चटर्जी, धनबाद डीसी आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, सेल के जीएम आदित्य सिंह व एमपीएल के सीईओ जगमीत सिंह सिद्धू ने शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. अतिथियों ने फलदार पौधों का रोपण कर महोत्सव की शुरुआत की. डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि पौधरोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित व स्वच्छ भविष्य की नींव है.

डीसी व अन्य अतिथियों ने एमपीएल प्लांट का दौरा किया और जमशेदजी नौसरवानजी टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने मातृप्रेम को प्रकृति से जोड़ते हुए पौधरोपण किया. आयोजन में एमपीएल (मैथन पावर लिमिटेड) व सेल (स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) ने सहयोग किया. महोत्सव के दौरान सैकड़ों फलदार पौधे लगाए गए और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई.

वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सामाजिक विकास व पृथ्वी की सेहत के लिए पौधरोपण जरूरी है. विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण क्षेत्रीय विकास की बुनियाद है. एमपीएल के सीईओ ने वनों को मातृभूमि के लिए अनुपम उपहार बताया. कार्यक्रम का संचालन एमपीएल के पीआरओ अजय कुमार ने किया. इस अवसर पर एमपीएल और सेल के वरिष्ठ अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्कूली बच्चे व कर्मी उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp