Search

रांची सदर अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी एवं ऑर्थोपेडिक सर्जरी ईवनिंग ओपीडी का शुभारंभ

Ranchi: रांची सदर अस्पताल में मंगलवार को दो नई स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया गया. अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुरुआत के साथ-साथ ऑर्थोपेडिक सर्जरी ईवनिंग ओपीडी का भी उद्घाटन हुआ. इन दोनों ओपीडी के शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

 

 

इस मौके पर प्लास्टिक सर्जन डॉ तन्मय प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में आए दिन प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े मामले आते रहते थे. औसतन प्रतिदिन एक से दो मरीज ऐसे आते हैं जिन्हें प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता होती है. अब ओपीडी शुरू हो जाने से इन मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि अब तक अस्पताल में 10 से अधिक प्लास्टिक सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं, जिनमें पोस्ट बर्न और डायबिटिक फुट सर्जरी प्रमुख रूप से शामिल हैं.

 

सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि ऑर्थोपेडिक सर्जरी ईवनिंग ओपीडी से सुबह के समय होने वाली भीड़ से राहत मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी और नई नीतियों को लागू किया जाएगा ताकि मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

 

इस अवसर पर प्लास्टिक सर्जन डॉ तन्मय प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार और डॉ बिमलेश सिंह (डीएस) उपस्थित रहे. उद्घाटन के दौरान सभी विशेषज्ञों ने ओपीडी सेवाओं के विस्तार को स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताया.

 

Follow us on WhatsApp