Ranchi : नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति ने 24 अगस्त को सुबह 11 बजे नगड़ी मौजा में ‘हल जोतो’,’ रोपा रोपो’ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. बुधवार को प्रेस क्लब में मिडिया को यह जानकारी दी.
सम्मेलन में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन किसानों के पक्ष के लिए होगा. कृषि योग्य भूमि को बचाने के लिए है, जिसमें नगड़ी के ग्रामीण भी सहयोग करेंगे.
समिति ने रिम्स-2 निर्माण प्रस्ताव को किसानों के हित में तत्काल रद्द करने की मांग की गई. आरोप लगाया कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 की धारा 24(2), पेसा कानून और छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम का उल्लंघन बताया है. कृषि योग्य भूमि हड़पी जा रही है. उनका कहना है कि रांची जिला के आसपास ग्रामीणों की जीविका का एकमात्र साधन खेती है, जिसे किसी भी कीमत पर छीना नहीं जा सकता.
समिति ने बताया कि 15 जुलाई 2012 को तत्कालीन स्टीयरिंग कमेटी अध्यक्ष व दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने भी नगड़ी में जनसभा आयोजित की थी. इस सभा में कहा था कि कृषि योग्य भूमि किसी भी कीमत पर लूटने नहीं दी जाएगी.
इसी संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए सभी सामाजिक, धार्मिक और जन संगठनों समेत पक्ष-विपक्ष के लोग जमीन पर हल चलाने उतरेंगे. आदिवासी विधायकों को इस आंदोलन में शामिल होने का न्योता दिया गया है. मौके पर विकास टोप्पो, सीता कच्छप, नंदी कच्छप समेत अन्य शामिल थे.
Leave a Comment