Search

G20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने पर्यावरण संतुलन, Drug–Terror Nexus पर चिंता जताई, उपाय भी सुझाये

 Johannesburg  : दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पहली बार आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार व्यक्त किये. सबसे पहले उन्होंने राष्ट्रपति रामाफोसा को G20 समिट के शानदार आयोजन और सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी.  

 

 
 

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि विकास के मापदंडों पर गहन पुनर्विचार की आवश्यकता है. पीएम ने सभी(देशों) को साथ लेकर चलने वाले आर्थिक विकास के प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने की बात कही. कहा कि वर्षों से G20 ने वैश्विक वित्त और विकास को दिशा दी है. हालांकि पीएम ने चिंता जताई कि वर्तमान मॉडल में बड़ी जनसंख्या  संसाधनों से वंचित है. इससे अफ्रीका के देश विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं. 

 


 पीएम मोदी ने तीन महत्वपूर्ण वैश्विक पहलों का प्रस्ताव रखते हुए उदाहरण दिया कि दुनिया के कई समुदाय आज भी पर्यावरण-संतुलित, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और सामाजिक रूप से सामंजस्यपूर्ण जीवन पद्धतियों को सुरक्षित रख पा रहे हैं.  विश्वास जताया कि भारत की भारतीय ज्ञान प्रणाली इस मंच की मजबूत नींव बन सकती है. हमें विकास के पैरामीटर्स पर फिर से विचार करना चाहिए.

 

 

पीएम मोदी ने कहा कि इसका एक रास्ता भारत की civilizational values में है.  और वो रास्ता Integral Humanism का है. यानि हमें human, society और nature को एक integrated whole के रूप में देखना होगा. तभी प्रगति और प्रकृति के बीच, हार्मनी संभव हो पायेगी. 

 


पीएम मोदी ने Drug trafficking का मुद्दा उठाते हुए कही कि आज फेंटेनिल जैसे अत्यंत घातक ड्रग्स तेजी से फैल रहे हैं.  यह पब्लिक हेल्थ, सोशल स्टेबिलिटी और ग्लोबल सिक्योरिटी के लिए गंभीर चुनौती बन गया है. कही कि यह टैररिज्म को फाइनांस करने का भी एक बड़ा माध्यम है.

 

 

पीएम ने कहा कि हम G20 Initiative on Countering the Drug–Terror Nexus का प्रस्ताव रख रहे हैं. हम हम फाइनांस, गवर्नेंस और सिक्योरिटी से जुड़े अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स को एक साथ लायेंगे तभी ड्रग-टैरर इकोनॉमी को कमज़ोर कर सकते हैं.  

 


पीएम ने कहा कि भारत-अफ्रीका solidarity का बात कही. उन्होंने कहा,  नयी दिल्ली समिट के दौरान अफ्रीकन यूनियन का  इस ग्रुप(G20) का स्थाई सदस्य बनना बहुत बड़ा initiative था.  पीएम ने इस स्पिरिट का विस्तार G20 से भी आगे किये जाने की बात कही.  पीएम ने विश्व की वैश्विक संस्थाओं में ग्लोबल साउथ की आवाज बुलंद किये जाने की बात पर बल दिया. 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp