Search

पीएम मोदी ने गया जी में 13,000 करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

Patna  :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के गया जी में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति के लिए लगभग 13,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. 

 

 

 

इस क्रम में पीएम ने पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत 12,000 ग्रामीण लाभार्थियों और पीएमएवाई-शहरी के तहत 4,260 लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह के हिस्से के रूप में कुछ लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबियां सौंपीं.

 

प्रधानमंत्री ने यहां दो ट्रेनों, दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन, को हरी झंडी दिखाई. यह क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देगी.  

 


इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा,  बिहार चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की धरती है.  बिहार हर समय देश की रीढ़ की हड्डी की तरह खड़ा रहा है.  इस पावन धरती पर लिया गया हर संकल्प देश की शक्ति है और व्यर्थ नहीं जाता.

 

पीएम ने कहा कि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब मैंने प्रण लिया था कि इस धरती से आतंकवादियों को धूल चटा दूंगा.  दुनिया ने उस संकल्प को पूरा होते देखा है.

 


पीएम मोदी ने राजद पर हमलावर होते हुए कहा, लालटेन के राज में यहां की हालत याद कीजिए. यह इलाका लाल आतंक के चंगुल में था. लालटेन (राजद) के राज में गया जी जैसे शहर अंधेरे में थे. उन्होंने पूरे राज्य को अंधेरे में धकेल दिया था.

 

पीएम मोदी ने कहा, यहां न शिक्षा थी, न रोज़गार. कितनी ही पीढ़ियां पलायन को विवश थीं. राजद बिहार के लोगों को सिर्फ़ अपना वोट बैंक समझता है.  उन्हें उनके जीवन, दुखों या सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है. 

 

 पीएम मोदी ने कहा कि एक कांग्रेसी सीएम ने कहा था कि वह बिहार के लोगों को अपने राज्य में प्रवेश नहीं करने देंगे. बिहार के लोगों के लिए कांग्रेस की नफरत को कोई नहीं भूल सकता. कहा कि बिहार के लोगों के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बावजूद, राजद गहरी नींद में है.

 

पीएम ने कहा कि एनडीए कड़ी मेहनत कर रहा है ताकि बिहार के युवाओं को उनके राज्य में ही रोजगार मिल सके, ताकि उन्हें सम्मान मिले और वे अपने माता-पिता के साथ रह सकें.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp