Search

पीएम मोदी ने पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन किया, बिहार को 36,000 करोड़ की देंगे सौगात

 Patna : प्रधानमंत्री मोदी  आज बिहार के पूर्णिया पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. यहां उन्होंने हवाई अड्डे के नये सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के मॉडल को भी देखा, और जानकारी ली. इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां,  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री और एनडीए के नेता मौजूद थे.

 

 

 

 
बता दें कि प्रधानमंत्री पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ करने के अलावा चार ट्रेनों को हरी झंडी  दिखायेंगे. इस क्रम में  प्रधानमंत्री पूर्णिया के सिकंदरपुर (शीशाबाड़ी) में जनसभा को संबोधित करेंगे.


  
  पूर्णिया दौरे से पहले पीएम मोदी ने लिखा


पूर्णिया दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया.  लिखा कि असम के कार्यक्रमों के बाद कोलकाता आ गया हूं, जहां Combined Commanders’ Conference में शामिल होने का सुअवसर मिलेगा. इसके बाद बिहार के पूर्णिया जाऊंगा, जहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन के साथ ही करीब 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करूंगा.

 

पीएम ने लिखा कि मखाना और बिहार का बहुत गहरा नाता रहा है. पूर्णिया से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत भी की जायेगी, जिससे इस क्षेत्र के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत लाभ होने  

 

  तेजस्वी के जुमलेवाले बयान पर नित्यानंद राय का पलटवार


केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के जुमलेवाले बयान पर हमलावर होते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. बिहार को तीन स्पेशल ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं. कहाकि  तेजस्वी यादव को अगली बार अगर दिल्ली जाना हो तो वे पटना और दरभंगा के साथ-साथ पूर्णिया से भी उड़ान भर सकते हैं.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp