Indore : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को इंदौर में थे. वे यहां एक पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर श्री भागवत ने कहा कि भारत उन सभी भविष्यवाणियों को गलत साबित कर रहा है, जिनमें कहा गया था कि आजादी के बाद यह देश टिक नहीं पायेगा.
मोहन भागवत ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का जिक्र कर रहे थे. याद करें कि चर्चिल ने भारत की आजादी के समय कहा था, ब्रिटिश शासन के खत्म होने के बाद भारत का बिखराव तय है. यह देश टिक नहीं पायेगा. आरएसएस चीफ ने कहा, लेकिन भारत ने उन्हें गलत साबित कर दिया. भारत न केवल आगे बढ़ा, बल्कि मजबूती से एकजुट होकर खड़ा भी है.
मोहन भागवत ने कहा कि आज ब्रिटेन खुद विभाजन के कगार पर खड़ा है और भारत मजबूत होकर विकास की राह पर अग्रसर है. कहा कि हम कभी बंट गये थे, लेकिन भविष्य में हम उसे फिर से मिला लेंगे. भारत अब बंटेगा नहीं.
मोहन भागवत ने भारत की प्राचीन विरासत को याद करते हुए कहा, भारत हजारों वर्षों तक विश्वगुरु था, तब दुनिया में कोई भी बड़ा टकराव नहीं हुआ. आज समय बदल गया है. निजी स्वार्थों के कारण वैश्विक संघर्ष हो रहे हैं. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि जब कोई खुद को श्रेष्ठ मानता है, तो अहंकार हो जाता है. इसी से समस्याएं उत्पन्न होती है.
मोहन भागवत ने कहा कि हमारी विशेषता आस्था तर्क, ज्ञान और प्रत्यक्ष प्रमाण पर आधारित है. दुनिया में आज संघर्ष और टकराव का मुख्य कारण लोगों के भीतर का अहंकार और स्वार्थ है. हर कोई सिर्फ यही सोचता है कि वही आगे बढ़े और दूसरा न बढ़ पाये.
इसी कारण आपसी टकराव बढ़ रहा है. मोहन भागवत ने कहा दर्जी के काम को उदाहरण देते हुए कहा कि पहले गला या जेब काटने का काम केवल दरजी करते थे, लेकिन अब यह काम पूरी दुनिया कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment