Search

पीएम मोदी ने मणिपुर को दी अरबों रुपयों की सौगात, कहा, मैं आपके साथ हूं, शांति की अपील की

 Manipur :  प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को चिरप्रतीक्षित मणिपुर और मिजोरम दौरे पर पहुंचे. मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया. यहां पीएम मोदी स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की.

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से 65 किलोमीटर की यात्रा कर इंफाल से चुराचांदपुर पहुंचे.  चुराचांदपुर पहुंचने से पहले पीएम मोदी पीएम मिजोरम की राजधानी  आईजोल पहुंचे. यहां उन्होंने बैराबी-सैरांग नयी रेल लाइन का उद्घाटन किया.  पीएम मोदी ने तीन नयी एक्सप्रेस ट्रेनों, सैरांग (आइजोल)-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.

 

 

प्रधानमंत्री ने चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इससे पहले मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर किया गया.

 


चुराचांदपुर में विकास परियोजनाओं के शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर की धरती हौसलों और हिम्मत की धरती है. पीएम ने भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में सभा में पहुंचने पर लोगों का आभार व्यक्त किया.  

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं सभी संगठनों से शांति के मार्ग पर आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने की अपील करता हूं. आज, मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपके साथ हूं.  भारत सरकार आपके साथ है, मणिपुर के लोगों के साथ है.  भारत सरकार मणिपुर में जीवन को पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

 

पीएम ने कहा, दुर्भाग्य से, इस खूबसूरत क्षेत्र पर हिंसा का साया पड़ गया है. कुछ समय पहले, मैं राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित लोगों से मिला. उनसे मिलने के बाद, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मणिपुर में आशा और विश्वास का एक नया सवेरा उग रहा है. कहीं भी विकास की जड़ें जमाने के लिए शांति आवश्यक है.

 

पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर बॉर्डर से सटा राज्य है. यहां कनेक्टिविटी हमेशा से चुनौती रही. अच्छी सड़कें न होने की वजह से आपकी परेशानी मैं समझता हूं. 2014 के बाद से हमने मणिपुर की कनेक्टिविटी के लिए लगातार काम किया है.  

 

पीएम ने कहा कि हम बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. एक समय था जब दिल्ली में लिए गए फैसलों को यहां तक पहुंचने में दशकों लग जाते थे.  आज हमारा चुराचांदपुर, हमारा मणिपुर, देश के बाकी हिस्सों के साथ मिलकर प्रगति कर रहा है.  जैसे हमने देशभर के गरीबों के लिए पक्के घर बनाने की घोषणा की, मणिपुर को भी इसका लाभ मिला है.  

 

यहां लगभग 60,000 घर पहले ही बन चुके हैं, जिससे हजारों परिवारों को सम्मान और सुरक्षा का जीवन मिला है. मणिपुर में, 7-8 साल पहले तक, केवल 25-30 हजार घरों में ही पाइप से पानी आता था.  आज यहां 3.5 लाख से ज्यादा घरों को नल से जल की सुविधा मिल रही है.

 

 जान लें कि प्रधानमंत्री मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं. खबर है कि प्रधानमंत्री असम के गुवाहाटी में भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह और कोलकाता में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp