Search

पीएम मोदी ने ओडिशा  में जीएसटी सुधारों का जिक्र किया, कहा, हमने देश को कांग्रेस के लूट तंत्र से बाहर निकाला

  jharsuguda   :  ओडिशा के झारसुगुड़ा में आयोजित एक जनसभा में  पीएम मोदी ने  60,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया.पीएम मोदी ने कहा,  हर गरीब तक सुविधा पहुंचाना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है. हम गरीबों के लिए प्रतिबद्ध है.

 

 

 

 

इस मौके पर पीएम मोदी ने BSNL के 97,500 से अधिक 4G टॉवर का  उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने संबलपुर शहर में 5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन भी किया,  पीएम मोदी ने अंत्योदय गृह योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश वितरित किये. 

 जान लें कि यह योजना विकलांग व्यक्तियों, विधवाओं, लाइलाज बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों और प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों सहित कमजोर ग्रामीण परिवारों को पक्के मकान और वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
  

पीएम ने कहा कि भाजपा जनता के लाभ के लिए लगातार कर कम कर रही है, लेकिन कांग्रेस सरकारें, जहां भी हैं, जनता को लूट रही हैं. कांग्रेस आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती थी.  

 

2014 में जब आपने हमें सेवा का मौका दिया, तो हमने देश को कांग्रेस के लूट तंत्र से बाहर निकाला.  हमने दोहरी कमाई और दोहरी बचत का युग शुरू किया है. 

 

इस अवसर पर पीएम मोदी ने जीएसटी सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन की तुलना में  अब एक आम परिवार सालाना एक लाख रुपये खर्च कर 25-30 हज़ार रुपये बचा पायेगा. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने झारसुगुड़ा में रोड शो किया. 


  

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में अगर कोई 2 लाख रुपये सालाना कमाता था, तो उसे आयकर देना पड़ता था.  लेकिन आज हमारी सरकार में 12 लाख रुपये तक की आय पर किसी को भी कर नहीं देना पड़ता.  

 

किसानों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, जीएसटी सुधारों से किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 40,000 रुपये की बचत होगी.  भाजपा सरकार ने विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों पर कर भी कम किया है.

 

दूरसंचार क्षेत्र की बात करते हुए कहा, जब दुनिया भर में दूरसंचार क्षेत्र में 2G, 3G, 4G और ऐसी ही तकनीकों का विकास हो रहा था, तब भारत पिछड़ गया था.  हम सभी ने देखा कि उस समय देश में क्या हो रहा था, और सोशल मीडिया पर क्या लिखा जा रहा था. 2G, 3G और 4G..  आप सभी अच्छी तरह समझ गए होंगे कि इन वाक्यों का क्या मतलब था.

 

पीएम मोदी  कांग्रेस के शासनकाल में हुए घोटालों की बात कर रहे थे.  उन्होंने समुद्र के रास्ते किये जाने वाले व्यापार का जिक्र किया. कहा कि इस क्षेत्र में जहाजों निर्माण हमें कई तरह से मदद करता है, चाहे वह व्यापार हो या सुरक्षा.  

 

संघर्ष के दौरान  जहाज यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आयात-निर्यात में कोई बाधा न आये इसीलिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने जहाज निर्माण के लिए 70,000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंज़ूरी देकर एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश और बढ़ेगा.

 
 
 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp