New Delhi : भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील पर मुहर लग गयी है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों के दौरे पर कल ब्रिटेन पहुंचे. उन्होंने ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर से लंदन में मुलाकात की. इस क्रम में द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों देशों ने फ्री ट्रेड डील (FTA) समझौते पर हस्ताक्षर किये.
#WATCH | London: In the bilateral meeting with UK PM Keir Starmer, PM Narendra Modi says, "We are meeting for the third time this year. I consider this very significant. UK and India are natural partners. Today marks a historic day in our relations. Our two nations are signing… pic.twitter.com/y3G1QDRCRd
— ANI (@ANI) July 24, 2025
#WATCH | PM Narendra Modi meets Prime Minister of the UK, Keir Starmer, in London
— ANI (@ANI) July 24, 2025
(Video source: ANI/DD)#PMModiInUK pic.twitter.com/RjAAGxmzen
#WATCH | London: India and UK sign the Comprehensive Economic and Trade Agreement.
— ANI (@ANI) July 24, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/Qnrck6lDWb
इस अवसर पर प्रेस कॉंफ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम द्वार भव्य स्वागत के लिए आभार जताया. उन्होंने साइन किये गये फ्री ट्रेड डील की तारीफ की. श्री मोदी ने कहा कि समझौते से भारत के कपड़े, सी फूड को ब्रिटिश के बाजार में नये अवसर मिलेंगे. कहा कि भारत के हर वर्ग के लिए यह लाभदायक होगा. साथ ही कहा कि इस डील से यूके की अर्थव्यवस्था भी लाभान्वित होगी. भारत का निवेश भी बढ़ेगा.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने भी कहा कि भारत के साथ इस ऐतिहासिक समझौते का मतलब ब्रिटेन में रोजगार, निवेश और विकास है. इस डील से ब्रिटेन में हजारों नौकरियां पैदा होंगी. फ्री ट्रेड डील से कामकाजी लोगों की जेब में पैसा आयेगा.
फ्री ट्रेड डील (एफटीए) दो देशों के बीच बिजनेस को आसान बनाने वाला करार है. इसके तहत दोनों देश एक-दूसरे के प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी, टैरिफ या टैक्स को कम करते हैं या फिर इसे पूरी तरह से खत्म किया जाता है. जान लें कि भारत और यूके के बीच FTA को लेकर तीन साल से बातचीत चल रही थी.
सूत्रों के अनुसार इस डील से चमड़े, जूते और कपड़ों का कम दरों पर ब्रिटेन में निर्यात संभव होगा ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का इंपोर्ट सस्ता हो जायेगा. खबर हैकि पीएम मोदी ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment