Search

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की

New Delhi :  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज गुरुवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. जानकारी के अनुसार आरएसएस की टॉप लीडरशिप ने 70 से ज्यादा मुस्लिम धर्मगुरुओं, बुद्धिजीवियों, मौलानाओं और स्कॉलर से मुलाकात की.

 

 

बैठक में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद और आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, राम लाल, इंद्रेश कुमार सहित आरएसएस के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

 

 

इससे पहले सितंबर 2022 में मोहन भागवत की मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की थी. उस  बैठक में ज्ञानवापी विवाद, हिजाब विवाद, जनसंख्या नियंत्रण सहितअन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. तब भागवत दिल्ली की एक मस्जिद में भी गये थे. यह खबर बहुत चर्चा में आयी थी. 

 

 


यह जान लें कि  आरएसएस अपनी सहयोगी संस्था मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) के माध्यम से मुस्लिम मौलवियों, धर्मगुरुओं और समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ संपर्क में रहता है.  2023 में मंच ने कहा था कि वह एक राष्ट्र, एक झंडा, एक राष्ट्रगान के लिए पूरे देश में अभियान चलायेगा.  

 

संघ मानता है कि  सीधे संवाद  से ही समाज(मुस्लिम) में व्याप्त गलतफहमियां दूर की जा सकती  है 

   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp