NewDelhi : संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज से आरंभ हो रहा संसद का सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब से ‘बहुत बड़ा’, ‘मूल्यवान’ और ‘ऐतिहासिक निर्णयों’ का है. इस सत्र की एक विशेषता यह है कि 75 साल की यात्रा अब नये मुकाम से शुरू हो रही है. आगे कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता और जी 20 के सफल आयोजन के बाद यह सत्र आरंभ हो रहा है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है. (पढ़ें,संसद का विशेष सत्र 11 बजे से, पहले दिन लोकसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी)
#WATCH …मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है, उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए… : PM मोदी pic.twitter.com/EVoc3GxLWN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
उमंग और विश्वास के साथ नये सदन में करेंगे प्रवेश
पीएम मोदी ने कहा कि जी20 में भारत हमेशा इस बात के लिए गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें. अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और सर्वसम्मति से जी20 का घोषणापत्र, ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत दे रही हैं. गणेश चतुर्थी के दिन मंगलवार को नये संसद में कामकाज होने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नये स्थान पर यात्रा को आगे बढ़ाते समय, नये संकल्प, नई ऊर्जा और नये विश्वास से काम करना है. उन्होंने कहा कि 2047 तक देश को विकसित बनाना है. इसके लिए जितने भी निर्णय होने वाले हैं, वो सभी इस नये संसद भवन में होंगे. उन्होंने कहा कि उमंग और विश्वास के साथ ‘हम नये सदन में प्रवेश करेंगे. यह सत्र बहुत मूल्यवान है.
इसे भी पढ़ें : रांची : गोलीकांड का आरोपी जमीन की पैरवी लेकर पहुंचा SSP ऑफिस, पुलिस ने भेजा जेल
कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू
इधर लोकसभा और राज्यसभा में संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल हंगामा करने लगे. हालांकि स्पीकर ने सभी को शांत कराया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जी-20 के सफल आयोजन की बधाई दी है. दुनिया में भारत का मान बढ़ा है. जी-20 में लिए गए निर्णय परिवर्तनकारी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर अफ्रीकी संघ को स्थाई सदस्य बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया. जी-20 से दुनिया ने भारत की ताकत देखी है. इसके बाद संसद के विशेष सत्र में भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद के विशेष सत्र के लिए संसद पहुंच गये हैं.
संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हुई। तस्वीरें लोकसभा और राज्यसभा से हैं।#ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/Tkz9ggtzws
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद के विशेष सत्र के लिए संसद पहुंचे। pic.twitter.com/ealVWjlJI8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
इसे भी पढ़ें : खूंटी : सड़क किनारे सहायक पुलिस कर्मी का शव पड़ा मिला, जांच में जुटी पुलिस