Search

प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की से फोन पर बात की, भारत का समर्थन दोहराया

New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुरूवार को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से फोन पर बात की पीएम ने नेपाल में शांति और स्थिरता बहाल करने के उनके(सुशीला कार्की) प्रयासों में भारत के समर्थन को दोहराया.

 

 

पीएम मोदी ने हाल ही में नेपाल में हिंसक आंदोलन और तख्ता पलट के समय घटी दुखद घटनाओं पर संवेदना जताई.  साथ ही पीएम ने  नेपाल के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सुशीला कार्की और नेपाल के लोगों को  शुभकामनाएं दीं.  याद करें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की पीएम चुने जाने पर बधाई दी थी.  

 

पीएम मोदी ने सुशीला कार्की के साथ बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पीएम ने बताय कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्की और वहां की जनता को नेपाल के राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक बधाई भी दी.  

 

 
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री श्रीमती सुशीला कार्की के साथ मेरी आत्मीय बातचीत हुई. मैंने हाल ही में हुई नेपाल में हुई दुखद जनहानि पर अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनके शांति व स्थिरता बहाल करने के प्रयासों के लिए भारत के अटूट समर्थन को दोहराया। साथ ही, मैंने उन्हें और नेपाल के लोगों को उनके कल के राष्ट्रीय दिवस के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं 

 

अहम बात यह है कि पिछले शनिवार को पीएम मणिपुर गये थे. पीएम ने राजधानी इंफाल में एक जनसभा  में सुशीला कार्की की नियुक्ति को महिला सशक्तीकरण का एक शानदार उदाहरण  करार दिया था. कहा था कि भारत और नेपाल साझा इतिहास, आस्था और सांस्कृतिक रिश्तों से जुड़े हुए गहरे दोस्त हैं. श्री मोदी ने विश्वास जताया था कि वह नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी.

  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp