Bengaluru : प्रधानमंत्री मोदी सितंबर में 75 साल के हो जायेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने उन्हें राजनीतिक संन्यास लेने के संकेत दिये हैं, तो भाजपा अब किसी दलित चेहरे को अगले प्रधानमंत्री के रूप में पेश करे.
Mr. @BYVijayendra, the BJP State President who cannot even secure the stability of the very chair he occupies, has the audacity to advise the Congress on who should be our Prime Ministerial candidate. This is not just a display of his ignorance and self-deception, but also an… pic.twitter.com/uwyyLVeoNd
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) July 17, 2025
आज गुरुवार को यह चुनौती कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा दी है. कहा कि भाजपा किसी दलित को अगला प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे.
सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत पूर्व में ही 75 वर्षीय नरेंद्र मोदी के राजनीतिक संन्यास का संकेत दे चुके हैं. भाजपा के लिए यह एक दलित को प्रधानमंत्री बनाने का सुनहरा मौका है.
सिद्धारमैया ने भाजपा को सलाह दी कि इस पहल की शुरुआत आप खुद करें. सवाल किया कि दूसरों को उपदेश देने के बजाय भाजपा किसी दलित नेता को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में क्यों नहीं पेश करती.
सिद्धारमैया ने इस क्रम में कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र पर हल्ला बोला.दलितों व पिछड़े वर्गों के साथ भाजपा के व्यवहार पर सवाल उठाये. हालांकि सिद्धारमैया पर विजयेंद्र ने पलटवार करते हुए लिखा, अगर कांग्रेस दलितों के साथ है, तो उन्हें खड़गे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए.
सिद्धारमैया ने कन्नड़ में लिखे अपने पोस्ट में विजयेंद्र पर हमला किया. लिखा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष @BYVijayendra, जो अपनी कुर्सी की स्थिरता भी सुरक्षित नहीं रख पा रहे, कांग्रेस को यह सलाह देने की धृष्टता कर रहे हैं कि हमारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होना चाहिए यह न केवल उनकी अज्ञानता और आत्म-प्रवंचना का प्रदर्शन है, बल्कि उनके अहंकारी अधिकार का भी प्रदर्शन है.
सिद्धारमैया ने लिखा, भाजपा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम उछालने से कभी नहीं चूकती. लेकिन उसी भाजपा ने उन्हें कभी इस देश के प्रधानमंत्री के रूप में क्यों नहीं पेश किया? पार्टी एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाने का दावा करती है, फिर भी क्या विजयेंद्र यह बता सकते हैं कि वर्तमान लोकसभा में भाजपा का एक भी मुस्लिम सांसद क्यों नहीं है?