Search

पीएम मोदी का अहमदाबाद में भव्य रोड शो,  गुजरात को 5,400 करोड़ की सौगात दी

Ahmedabad :   पीएम मोदी ने आज सोमवार को अहमदाबाद में भव्य रोड शो किया. उन्हें देखने रास्तों पर भारी भीड़ उमड़ी. इस क्रम में  श्री मोदी ने अहमदाबाद स्थित खोडलधाम मैदान में आयोजित कार्यक्रम में  5,400 करोड़ रुपये की  लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया.

 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,  मानसून के मौसम में गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. देश में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं, उससे मची तबाही देखकर खुद को संभालना मुश्किल हो जाता है. मैं सभी प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रकृति का यह प्रकोप पूरी मानव जाति, पूरे विश्व, पूरे देश के लिए एक चुनौती बन गया है. केंद्र सरकार, सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.

 


पीएम मोदी ने गणेश उत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि देश में गणेश उत्सव को लेकर अद्भुत उत्साह है. गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आज गुजरात के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन हुआ है. यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे देश की जनता को कई विकास परियोजनाएं समर्पित करने का अवसर मिला है.

 


प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमारी सेना के पराक्रम और सुदर्शन चक्रधारी मोहन की भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है. हम आतंकवादियों और उनके आकाओं को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वे कहीं भी छिपे हों. दुनिया ने देखा है कि भारत ने पहलगाम का बदला कैसे लिया. उन्हें केवल 22 मिनट में ही मिटा दिया. हम सैकड़ों किलोमीटर अंदर गये और आतंकवाद के केंद्र पर हमला किया.

 


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ने वो दिन नहीं देखे,  जब यहां लगभग हर दिन कर्फ्यू लगा रहता था. यहां व्यापार करना मुश्किल था. अशांति का माहौल बना रहता था. लेकिन आज अहमदाबाद देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है और ये आप सभी ने किया है. गुजरात में शांति और सुरक्षा का जो भी माहौल बना है, उसके सुखद परिणाम हम हर जगह देख रहे हैं. आज गुजरात में हर तरह के उद्योग का विस्तार हो रहा है. पूरा गुजरात यह देखकर गर्व महसूस कर रहा है कि कैसे हमारा राज्य एक मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है.

 

 


 मोदी ने  कहा, एक समय था जब सिर्फ़ पुरानी लाल बसें ही चलती थीं. लेकिन आज बीआरटीएस जनमार्ग और एसी इलेक्ट्रिक बसें यहां नयी सुविधाएँ दे रही हैं. मेट्रो रेल का भी तेज़ी से विस्तार हो रहा है, जिससे अहमदाबादवासियों के लिए यात्रा आसान हुई है. गुजरात के हर शहर के आसपास एक बड़ा औद्योगिक गलियारा है. लेकिन दस साल पहले तक, बंदरगाह और ऐसे औद्योगिक समूहों के बीच बेहतर रेल संपर्क का अभाव था.

 

 

 जब आपने मुझे 2014 में दिल्ली भेजा, तो मैंने गुजरात की समस्या के समाधान के लिए भी काम करना शुरू कर दिया. ग्यारह साल में गुजरात में लगभग 3000 किलोमीटर नयी रेल पटरियाँ बिछाई गयी. गुजरात में रेलवे के पूरे नेटवर्क का विद्युतीकरण हो चुका है

 


 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,  मैं उस समय(जब गुजरात के CM थे)  साबरमती आश्रम पर काम करना चाहता था, लेकिन केंद्र सरकार हमारे पक्ष में नहीं थी. शायद वह गांधी जी के पक्ष में भी नहीं थी. इस वजह से मैं उस काम को कभी आगे नहीं बढ़ा पाया. लेकिन जब से आपने मुझे दिल्ली भेजा है. काम आगे बढ़ा है,. ब हमारा साबरमती आश्रम दुनिया के लिए शांति की सबसे बड़ी प्रेरणा स्थली बनने जा रहा है.  

 

 

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,   गुजरात में झुग्गियों की जगह घर बनाने के ऐसे कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, और यह अभियान निरंतर जारी है.  हमारी सरकार शहर में रहने वाले गरीबों को सम्मान का जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है. गरीबों के लिए बने नए घर इसका जीता-जागता उदाहरण बन गए हैं. इस बार नवरात्रि और दिवाली के दौरान इन घरों में रहने वालों की खुशी और भी ज़्यादा होगी.  

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp