Search

सिडनी डायलॉग में बोले पीएम, डिजिटल युग सब कुछ बदल रहा, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर युवाओं को किया सावधान

LagatarDesk :  पीएम मोदी ने आज गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सिडनी डायलॉग को संबोधित किया. पीए ने `भारत में प्रौद्योगिकी विकास तथा क्रांति` विषय पर चर्चा की. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भी चेतावनी दी.  पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय अधिकारों को मान्यता देनी चाहिए. साथ ही व्यापार और  निवेश को भी बढ़ावा देना चाहिए.

गलत हाथों जाने से क्रिप्टोकरेंसी भारत के युवाओं को करेगा बर्बाद

सिडनी डायलॉग के संबोधन में पीएम ने  बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी पर आपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि सभी लोकतांत्रिक देश क्रिप्टोकरेंसी या बिटकॉइन पर एक साथ काम करें. यह सुनिश्चित करें कि यह गलत हाथों में न जाये. इसका दुरुपयोग न हो. नहीं तो यह हमारे युवाओं को बर्बाद कर सकता है.  आपको बता दें कि पिछले हफ्ते पीएम मोदी की अध्यक्षता में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बैठक हुई थी. जिसमें क्रिप्टोमार्केट के नियमन,  इसके खतरों और दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर हुए फैसलों और चलन पर चर्चा की गयी थी. https://twitter.com/PMOIndia/status/1461180904643072003

पीएम मोदी पहले भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जता चुके हैं चिंता

कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी ने क्रिप्टोकरेंसी के फ्यूचर को लेकर सवाल उठाये थे. उन्होंने कहा कि अनियंत्रित क्रिप्टो बाजार का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग का प्रमुख जरिया बन सकता है. छोटे निवेशकों को लोक-लुभावने वादों से फंसाया जा रहा. उनके पैसे ऐसे निवेश में फंस रहे हैं, जहां से रिटर्न पर बहुत जोखिम होगा. इसे भी पढ़े : SC">https://lagatar.in/scs-big-decision-skin-to-skin-contact-is-not-necessary-for-pocso/">SC

का बड़ा फैसला, POCSO के लिए स्किन टू स्किन कॉन्टेक्ट होना जरूरी नहीं

सब कुछ बदल रहा है डिजिटल युग

पीएम मोदी ने सिडनी डायलॉग में डिजिटल युग के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि सिडनी डायलॉग के संबोधन में आमंत्रन को मैं हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उभरती डिजिटल दुनिया में भारत की केंद्रीय भूमिका की मान्यता के रूप में देखता हूं. डिजिटल युग हमारे चारों ओर सब कुछ बदल रहा है. इसने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को फिर से परिभाषित किया है. यह संप्रभुता, शासन, नैतिकता, कानून, अधिकारों और सुरक्षा पर नए सवाल उठा रहा है. यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, शक्ति और नेतृत्व को नया आकार दे रहा है. https://twitter.com/PMOIndia/status/1461176429966626821

इसे भी पढ़े :  हिंदुत्व">https://lagatar.in/pakistan-also-jumped-into-hindutva-controversy-foreign-minister-qureshi-called-it-part-of-bjps-hate-ideology/">हिंदुत्व

विवाद में पाकिस्तान भी कूदा,  विदेश मंत्री कुरैशी ने इसे भाजपा की नफरत भरी विचारधारा का हिस्सा कहा

`भारत के पास तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको-सिस्टम`

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्टार्ट-अप इको-सिस्टम है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा में समाधान प्रदान करते हुए हर कुछ हफ्तों में नये यूनिकॉर्न आ रहे हैं. भारत के उद्योग, सेवा और कृषि क्षेत्र भी बड़े पैमाने पर डिजिटल परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं. हम स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण, संसाधनों के रूपांतरण और जैव विविधता के संरक्षण के लिए डिजिटल तकनीक का भी उपयोग कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : पेटीएम">https://lagatar.in/investors-loss-due-to-paytms-ipo-listing-down-20-percent-in-the-stock-market/">पेटीएम

के आईपीओ से निवेशकों को नुकसान, शेयर बाजार में 20 फीसदी नीचे हुई लिस्टिंग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp