अफ्रीका के जोहानिसबर्ग के बार में अंधाधुंध फायरिंग, 14 लोगों की मौत की खबर
रातू रोड में 535 करोड़ से एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण
संजय सेठ ने कहा कि रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण एक बड़े सपने के पूरा होने जैसा है. संजय सेठ ने कहा कि इस योजना की विशेषता ये है कि आम जनता को बिना नुकसान पहुंचाए, पूर्ण की जाएगी. नीचे की सड़क भी चौड़ी होगी, ऊपर एलिवेटेड सड़क का भी निर्माण होगा. यानी यह योजना रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक योजना होगी. संजय सेठ ने नितिन गडकरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हीं की वजह से ये मुमकिन हो पाया है. सेठ ने बताया कि रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण 2024 तक पूरा हो जायेगा.रांची रेलवे स्टेशन का 447 करोड़ से री डेवलपमेंट होगा
इससे आगे उन्होंने कहा कि राजधानी रांची रेलवे स्टेशन कई दशक पुराना है. अब तक इसके समग्र विकास पर ध्यान नहीं दिया गया. रांची रेलवे स्टेशन आधुनिक स्टेशन हो , जिसमे तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. इसके लिए री डेवलपमेंट का कार्य 447 करोड़ की लगत से होना है. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री देवघर से ऑनलइन करने वाले हैं. ये हमारे लिए गौरव की बात है. क्योंकि रेलवे स्टेशन जितना सुविधाजनक होगा, उसकी छवि भी जनता में अच्छी होगी. साथ ही रांची-गुमला रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का भी शिलान्यास पीएम करेंगे. यह सड़क रांची, छत्तीसगढ़ व ओडिशा समेत कई राज्यों को जोड़ती है. यहां आरओबी का निर्माण होने से इस सड़क का महत्व बढ़ जाएगा.6 महीने से चला रहा है प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान
सांसद संजय सेठ ने कहा कf बीते 6 महीने से अधिक समय से प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चल रहा है. इस अभियान के तहत हमने एक मुहिम शुरू की है. रांची लोकसभा क्षेत्र में लोग प्लास्टिक का उपयोग ना के बराबर करें ताकि अगली पीढ़ी को संरक्षित पर्यावरण मिल सके. सेठ ने बताया कि प्रदूषण का बढ़ता स्तर और प्लास्टिक की उपयोगिता ने हमारे जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. ये संदेश को लेकर हम हर वार्ड तक, हर पंचायत तक पहुंच रहे हैं. साथ ही लोगों के बीच जूट के थैले का वितरण कर रहे हैं. लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि आजादी के अमृत महोत्सव में प्लास्टिक इस्तेमाल ना करें. मेरे इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सभी का योगदान मिल रहा है. सेठ ने बताया कि योजना के तहत अब तक 50,000 से अधिक जूट के थैलों का वितरण किया जा चुका है. आगे इसे और बढ़ाने की योजनी है. इसे भी पढ़ें - दुनिया">https://lagatar.in/the-bitter-truth-of-the-world-70-percent-of-the-country-and-42-percent-of-the-worlds-population-are-not-getting-healthy-diet-fas-report/">दुनियाका कड़वा सच, देश की 70 प्रतिशत और विश्व की 42 फीसदी आबादी को नहीं मिल रही हेल्दी डाइट, FAS की रिपोर्ट [wpse_comments_template]

Leave a Comment