Search

आ गयी जीएसटी पर पीएम की प्रतिक्रिया, कहा, आजादी के बाद का यह सबसे बड़ा फैसला

New Delhi :   जीएसटी  सरलीकरण को लेकर भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आया हैं. इन सबके बाद पहली बार पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रधानमंत्री मोदी ने GST काउंसिल द्वारा मंजूर बड़े सुधारों की सराहना करते हुए इसे देश की आजादी के बाद का सबसे बड़ा फैसला करार दिया है,

 

 

 

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम मे  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि GST को अब और भी सरल किया गया है, उन्होंने इसे दिवाली से पूर्व का डबल धमाका कहा.   नरेंद्र मोदी ने कहा कि  कोई नहीं भूल सकता कि कांग्रेस सरकार ने आपका मासिक बजट कैसे बढ़ा दिया था. वे बच्चों की टॉफियों पर भी 21% टैक्स लगाते थे. अगर मोदी ने ऐसा किया होता, तो वे मेरे बाल नोच लेते. 

 

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जीएसटी में किये गये सुधारों का सारांश यह है कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच रत्न जोड़ेगा. पहला, कर की धारा सरल होगी.  भारत के नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ेगी, उपभोग और विकास बढ़ेगा, व्यापार करने में आसानी होगी, निवेश और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और विकसित भारत के लिए सहकारी संघवाद मजबूत होगा. 

 


प्रधानमंत्री ने कहा कि अब सिर्फ दो स्लैब हैं 5फीसदी वाले 18फीसदी वाले.  यह हर एक नागरिक और व्यापारी के लिए और भी आसान हो गया है. कहा कि GST 2.0 नाम की नयी व्यवस्था छोटे व्यापारियों और उद्योगों सहित सभी को राहत देगी.

 


बता दें कि GST काउंसिल द्वारा 12 और 28प्रतिशत वाले स्लैब खत्म कर दिये गये हैं. अब सिर्फ 5 और 18प्रतिशत वाले दरें हैं.  पीएम मोदी ने कहा कि  22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन अगली पीढ़ी का सुधार लागू किया जायेगा क्योंकि ये सभी चीजें निश्चित रूप से मातृशक्ति से संबंधित हैं.

 

कहा जा रहा है कि  2017 में GST लागू होने के बाद से यह सबसे बड़े बदलावों में से एक है. इसके असर की बात करें तो जो सामान पहले ऊंचे टैक्स स्लैब में थे,  उनमें से ज़्यादातर अब 5% और 18% वाले स्लैब में आ गये हैं.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp