Search

घाटशिला उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय, बहरागोड़ा सीमा पर वाहनों की संघन जांच शुरू

Himangshu karan


Baharagora : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशान सक्रिय हो गया है. बहरागोड़ा में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में बुधवार को ओडिशा व पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र में अस्थाई चेक पोस्ट का निर्माण किया गया. इस चेक पोस्ट पर झारखंड में प्रवेश करने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की संघन जांच की जा रही है. इसके बाद ही वाहनों को राज्य में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.


पुलिस का यह अभियान मुख्य रूप से अवैध धन, शराब व अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं का प्रवेश रोकने के लिए चलाया जा रहा है. यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp