Search

रांची में दुर्गा पूजा को लेकर शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च

Ranchi: दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर की सुरक्षा को चाक-चौबंद तो की ही जा रही है. वहीं दूसरी तरफ रविवार को एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर को राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों पर रांची पुलिस और केंद्रीय बलों के द्वारा एक साथ फ्लैग मार्च किया गया. 


रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू होकर फ्लैग मार्च मेन रोड होते हुए कर्बला चौक तक पहुंचा. कर्बला चौक के बाद रांची के चर्च रोड काली मंदिर रोड होते हुए हर उस स्थान से पुलिस का काफिला गुजरा, जहां कभी ना कभी सांप्रदायिक ताकतें मजबूत होने की कोशिश कर चुकी हैं. 


फ्लैग मार्च के दौरान ही वैसे तमाम संवेदनशील जगह जहां पूर्व में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी. वहां पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने खुद रुककर इलाके के थानेदारों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान रांची अधिकारियों सुरक्षा के लिए किए गए बंदोबस्त का जायजा भी लिया.


रांची पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिए आम लोगों के बीच का संदेश दिया गया कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए. कोई भी असामाजिक तत्व अगर शहर के शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp