Latehar : जिला पुलिस केंद्र में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया गया और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया. इस दौरान एसपी कुमार गौरव ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.
शहीदों के बलिदान को हमेशा रखा जाएगा याद
एसपी ने कहा कि पुलिस बल और पूरा देश शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा और उनके परिवारों के प्रति समर्पित रहेगा. उन्होंने पुलिसकर्मियों से देश की सेवा और सुरक्षा के प्रति अपने समर्पण को बनाए रखने का आह्वान किया.
मौन धारण कर दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
इस अवसर पर डीएसपी, सार्जेंट मेजर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी, जिला बल और भारतीय रिजर्व बटालियन के पदाधिकारी व जवान भी उपस्थित थे. सभी ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर मौन धारण किया और उनकी शहादत को श्रद्धांजलि दी.
पुलिस स्मृति दिवस का इतिहास
पुलिस संस्मरण दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसका इतिहास देश की रक्षा में हुए एक महत्वपूर्ण बलिदान से जुड़ा है. 21 अक्टूबर 1959 को चीनी सेना ने घात लगाकर भारत के लद्दाख स्थित हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में आक्रमण किया था.
इस हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी कर्म सिंह अपने 20 जांबाज साथियों के साथ बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए, तब से हर साल 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस संस्मरण या स्मृति दिवस मनाया जाता है.
इस दिवस पर पिछले एक साल में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment