Search

सत्तारूढ़ पार्टी के लिए व्यापारियों से वसूली कर रहे हैं पुलिस पदाधिकारीः बाबूलाल मरांडी

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सूचना मिल रही है कि झारखंड के कुछ ज़िलों में प्रमुख प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी के लिये व्यापारियों, कारोबारियों से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि ऐसी ही एक सटीक जानकारी मिलने पर मैंने मुख्य सचिव को सूचित कर कहा है कि ऐसे सारे अधिकारियों को ये गलत काम करने से रोकें. प्रशासनिक मर्यादा एवं शासन पर जनता का विश्वास बनाये रखने के लिये मैं ऐसे किसी बेईमान वसूलीकर्ता अफसर का नाम अभी सार्वजनिक नहीं कर रहा हूं. इसे भी पढ़ें -सीएम">https://lagatar.in/cms-taunt-on-bjp-these-people-break-homes-parties-and-society/">सीएम

का भाजपा पर तंज, ये लोग घर, पार्टी और समाज तोड़ता है

चुनावी लेवी वसूलने के बेजा हरकतों से बाज आयें अफसर

बाबूलाल ने आगे लिखा है कि मैं राज्य के छोटे-बड़े अफसरों के करवद्ध अपील करता हूं कि वे सत्तारूढ़ पार्टी के लिये चुनावी लेवी वसूलने के बेजा हरकतों से बाज आयें. मैं वादा करता हूं कि राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही बिहार की तर्ज पर कानून बनाकर वैसे बेईमान अफ़सरों की सम्पत्ति, ज़मीन-जायदाद, मकान सीधे जब्त कर उसका उपयोग स्कूल, अस्पताल खोलने जैसे पब्लिक के सार्वजनिक कार्यों के लिये किया जायेगा. इसे भी पढ़ें -पेपर">https://lagatar.in/paper-and-recruitment-leak-mafia-will-be-brought-to-book-pm/">पेपर

और भर्ती लीक माफियाओं को पताल से ढ़ूंढ़ा जाएगाः पीएम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp