Search

पुलिस संस्मरण दिवस :  धनबाद पुलिस लाइन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, परिजनों को भी किया गया सम्मानित

Dhanbad :  जिले के पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस बड़ी श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया. समारोह की शुरुआत शोक परेड से हुई, जिसमें देश की रक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई.

परेड के बाद मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों और जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त की. फिर एक-एक कर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

Uploaded Image

इस अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों की पत्नियों और परिजनों को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान माहौल गमगीन था, हर किसी की आंखें अपने साथी जवानों की याद में नम दिखीं. 

 

कार्यक्रम में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, विभिन्न डीएसपी, थाना प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. गौरतलब है कि हर वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है, ताकि देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को याद किया जा सके.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp