Search

पाकुड़ : काम नहीं आई नेतागिरी और दादागिरी, प्रशासन ने खदान व क्रशर किया सील! जानें, पूरा मामला...

Pakur : अपने रसूख का डर दिखाकर खनन पट्टा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को धमकाने-मारपीट और फाइरिंग कर दहशत फैलाना पत्थर व्यवसायी अजहर इस्लाम को महंगा पड़ गया. 

Uploaded Image

जिला प्रशासन के निर्देश पर अजहर और उसके छोटे भाई मजहर के हिरणपुर प्रखंड के बेलपहाड़ी और जियाजोड़ी स्थित क्रशर यूनिट और पत्थर खदान को सील कर दिया गया है. 

Uploaded Image

अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी के नेतृत्व में खनन एवं प्रदूषण पर्षद के अधिकारी, हिरणपुर, अंचलाधिकारी दलबल जियाजोड़ी और बेलपहाड़ी पहुंचे. यहां स्थित अजहर इस्लाम के क्रशर यूनिट व पत्थर खदान को सील कर दिया गया.

 

एसडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 152 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि दोनों पत्थर व्यवसायियों द्वारा खनन एवं क्रशर क्षेत्र में तय मानकों के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा था.

 

इसके साथ ही विस्फोटकों के उपयोग से पत्थर के टुकड़े आमजनों के घर पर गिरा पाया गया. लोगों की जानमाल की सुरक्षा को लेकर ही क्रशर एवं खदान को सील करने की बात एसडीओ द्वारा कही गयी है.

 

बता दें कि बीते 25 अक्टूबर को पत्थर व्यवसायी अजहर इस्लाम के पत्थर खदान में हुए भारी विस्फोट से बेलपहाड़ी मौजा के कई ग्रामीणों के छत, मकान के दीवार क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने उत्खनन एवं पत्थरों का प्रेषण बंद करा दिया था.

 

ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक पत्थर व्यवसायी अजहर ग्रामीणों के साथ मिल बैठकर क्षतिपूर्ति और मुआवजा का फैसला नहीं करता पत्थर खदान और क्रशर में उत्खनन एवं प्रेषण बंद रहेगा. लेकिन 26 अक्टूबर को अजहर ने उत्खनन और क्रशर दोबारा चालू कर दिया.

 

जब ग्रामीण विरोध जताने बेलपहाड़ी मौजा स्थित क्रशर यूनिट पर पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई. इस बीच देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव और मारपीट शुरू हो गई.

 

मारपीट और पथराव के दौरान ही अजहर के निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा फाइरिंग कर दी गई. इस मामले ने तूल पकड़ा और दोनों पक्षों द्वारा थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई.

 

अजहर इस्लाम एनडीए समर्थक आजसू का बीते विधानसभा चुनाव में पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी था. मामला आगे तूल नहीं पकड़े इसके लिए मंगलवार को अजहर इस्लाम और उनके भाई के क्रशर यूनिट को सील करने की कार्रवाई प्रशासन के द्वारा किया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp