Search

सिमडेगा में परिवहन विभाग की पॉस मशीन 1 माह से ठप, लोग परेशान

Simdega : सिमडेगा जिले में परिवहन विभाग की पॉस मशीन (POS Machine) पिछले एक महीने से खराब है. इसके चलते ऑनलाइन शुल्क भुगतान सहित वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र, अल्टरेशन, टैक्स, रजिस्ट्रेशन व अन्य कई जरूरी काम ठप हैं. इससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभागीय कर्मियों ने कहा है कि पॉस मशीन अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है, जिसके कारण फीस कट नहीं पा रही है और काउंटर पर जमा होने वाले अधिकांश कार्यों पर रोक लग गई है. इससे उन वाहन मालिकों को दिक्कत हो रही है, जिनकी फिटनेस और अन्य कागजात की समय सीमा समाप्त हो रही है.

 

कर्मियों ने बताया कि जैसे ही पॉस मशीन ठीक होगी, सभी कार्य दोबारा सुचारू रूप से शुरू कर दिए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर इस तकनीकी बाधा के कारण लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. वाहन मालिक विभाग के चक्कर लगाकर खाली हाथ लौट जा रहे हैं. मशीन बंद रहने से वाहन रजिस्ट्रेशन से लेकर परमिट नवीनीकरण तक कार्य ठप हैं. इससे राजस्व वसूली भी प्रभावित होने की आशंका है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp