Search

इकोनॉमिक सर्वे का पॉजिटिव इंपैक्ट, सेंसेक्स 814 अंक मजबूत होकर बंद, टेक महिंद्रा के शेयर 4.88 फीसदी उछले

LagatarDesk :   इकोनॉमिक सर्वे का भारतीय शेयर बाजार पर अच्छा असर पड़ा है. सोमवार यानी आज बाजार भारी उछाल के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज हरे निशान पर नजर आये. सेंसेक्स 58 हजार और निफ्टी 17300 के पार पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 813.94 अंकों की बढ़त के साथ 58014.17 के लेवल पर समाप्त हुआ बंद हुआ. जबकि निफ्टी 237.90 अंक चढ़कर 17339.85 के लेवल पर बंद हुआ.

इकोनॉमिक सर्वे पेश होने पर सेंसेक्स 1000 अंक हुआ था मजबूत

बता दें कि आज संसद में इकोनॉमिक सर्वे भी पेश हुआ. जिसके बाद सेंसेक्स में 1000 अंकों की बढ़त देखी गयी. Info Edge में नतीजों का रिएक्शन भी देखने को मिला. इस शेयर में 11 फीसदी की मजबूती देखने को मिली. इसके अलावा बैंक शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही. इसे भी पढ़े : स्कूल">https://lagatar.in/children-are-engaged-the-work-of-brick-kiln-and-sand-lifting-instead-of-studying-due-to-the-closure-of-the-school/">स्कूल

बंद होने से पढ़ने की जगह ईंटृ- भट्ठा और बालू उठाव के काम में लगे हैं बच्चे

टेक महिंद्रा के शेयरों में 4.88 फीसदी का उछाल

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 3 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए. जबकि 27 शेयर हरेव निशान पर बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 3.51 फीसदी की गिरावट देखी गयी. जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में 4.88 फीसदी की बढ़त नजर आयी.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और एसबीआई के शेयर शामिल रहे. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचयूएल के शेयर शामिल रहें. इसे भी पढ़े : पश्चिमी">https://lagatar.in/27-percent-reservation-should-be-implemented-for-backward-castes-of-west-singhbhum-chandrashekhar-das/">पश्चिमी

सिंहभूम की पिछड़ी जातियों के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण लागू हो: चंद्रशेखर दास

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में रही तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड पावरग्रिड, रिलायंस, डॉ रेड्डीज, टाइटन इंड, बजाज फाइनेंस, भरती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, टीसीएस, आईटीसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, नेस्ले, लारसन एंड टुब्रो और मारुति सुजुकी के शेयरों में मजबूती देखने को मिली.

निफ्टी पर ये रहें टॉप लूजर और गेनर

निफ्टी 50 में आज 1.39 फीसदी की बढ़त देखन को मिली. इंडेक्स 17300 के स्तर के पार करके बंद हुआ. निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स Tech Mahindra, Tata Motors, Wipro, BPCL, Bajaj Finserve  रहें. जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Hindalco, Hindustan Uniliver, UPL, Coal India, Kotak Mahindra Bank और IndusInd Bank शामिल रहें. इसे भी पढ़े : 4">https://lagatar.in/ranchi-universitys-35th-convocation-will-be-held-on-february-4-79-toppers-will-get-gold-medal/">4

फरवरी को होगा रांची यूनिवर्सिटी का 35वां दीक्षांत समारोह, 79 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल

बजट सत्र से पहले 800 अंक उछलकर खुला था मार्केट

बता दें कि बजट से पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 700  अंकों की बढ़त के साथ 57,907 के स्तर पर खुला था. जबकि निफ्टी 219 अंकों की तेजी के साथ 17,321.20 के लेवल पर शुरू हुआ था. हालांकि बाजार खुलने के थोड़े देर बाद यानी 9.45 बजे सेंसेक्स 800.20 अंकों की मजबूती के साथ 58000 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. जबकि निफ्टी 243.55 अंकों की बढ़त के साथ 17345.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसे भी पढ़े : शीर्षासन">https://lagatar.in/there-are-many-benefits-of-headstand-doing-it-daily-will-get-rid-of-many-diseases/">शीर्षासन

के हैं कई लाभ, रोजाना करने से कई बीमारियों से मिलेगा निजात [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp