Ranchi : भारत सरकार डाक विभाग रांची प्रमंडल द्वारा दरभंगा हाउस स्थित कन्वेशन हॉल में शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान रांची प्रमंडल के सभी ईकाई के कर्मचारियों औ अधीक्षक शामिल हुए. मुख्य अतिथि आरबी चौधी, डाक सेवा निदेशक (मुख्यालय) एवं उप प्रमंडलीय प्रबंधक अमित कुमार उपस्थित हुए.
कार्यक्रम के दौरान रांची प्रमंडल के वरिष्ठ अधीक्षक रूपक कुमार सिन्हा ने कहा कि डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं भारत सरकार के लघु बचत योजना मे एसबी, आरडी, टीडी, और एसएसए से संबंधित योजना के बारे में लोगो को जानकारी दी गई.
लोगों को बचत खाता से होने वाला लाभ बताया औ ज्यादा फायदा होने की जानकारी साझा किए. उप प्रमंडलीय प्रबंधक (पीएलआई) से अमित कुमार ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में डाक जीवन बीमा आम लोगो के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. योजना के क्षेत्र में ग्राणीण क्षेत्र में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है.
डाक सेवा निदेशक आरबी चौधरी ने कहा कि सूचना प्रोद्योगिकी के इस युग में डाक विभाग अन्य बीमा योजना की चुलना में कम प्रीमियम में अधिक बोनस मिलता है. लघु बचत में भी डाक विभाग अधिक लाभ पहुंचा रहा है.
सरकार के द्वारा दिए गए अनेको योजनाओं को डीबीटी लाभुकों दिया जा रहा है. डाक बीमा योजना एंव ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. झारखंड जैसे छोटे राज्यों में भी डाक बीमा योजनाओं को लोग तेजी से अपना रहे हैं.
अबकी बार तीन करोड़ पार का दिया लक्ष्य
डाक विभाग में आने वाले सभी सात डिवीजन को तीन तीन करोड़ का प्रिमियम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. इसमें रांची, खूंटी सिमडेगा समेत अन्य जिला को मिलाकर 21 करोड़ निर्धारित किए गए. यह प्रीमियम 24 सितम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
वितरण समारोह में सम्मानित हुए डाक कर्मी
डाक विभाग की सामाजिक प्रतिबद्धता और राष्ट्र निर्माण में सक्रीय भूमिका निभाने सम्मानित किए गए. यह पुरस्कार वितरण समारोह में पीएलआई/ आरपीएलआई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, टीम लीडर्स, विभागीय कर्मीचारियों एवं डाक सेवकों को सम्मानित किया गया. इससे पहले पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में अतिथियों को पौधे भेंट किए गए. मंच संचालन पूजा पाण्डेय और अन्य अधिकारियों ने किया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन दिवाकर कुमार ने दिया.
Leave a Comment