अपर प्रशासक ने दिए सख्त निर्देश
Ranchi : नगर निगम कार्यालय में शनिवार को अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में राजस्व शाखा की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के राजस्व संग्रहण लक्ष्यों की प्राप्ति, राजस्व स्रोतों में वृद्धि तथा नई रणनीतियों का निर्माण रहा.
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत कर संग्रहण सुनिश्चित किया जाए और पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर एक नई मिसाल स्थापित की जाए.
अपर प्रशासक ने निर्देश दिए कि वार्डवार बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस निर्गत किया जाए तथा बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली की जाए. क्षेत्र भ्रमण के दौरान घोषित और वास्तविक क्षेत्रफल में भिन्नता पाए जाने पर पुनर्मूल्यांकन की कार्रवाई करने को कहा गया.
कर संग्रहकर्ताओं और राजस्व निरीक्षकों को फील्ड में अधिक समय देने और अंडर-असेस्ड एवं अन-असेस्ड संपत्तियों की पहचान कर उनका सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया.
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के ट्रेड लाइसेंस और कमर्शियल टैक्स में समानता की जांच के निर्देश भी दिए गए. आवासीय होल्डिंग में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों की सूची बनाकर पुनर्मूल्यांकन की बात कही गई.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन वार्डों में 60% से अधिक टैक्स संग्रह हो चुका है, वहां सितंबर तक 100% लक्ष्य पूरा किया जाए और फिर नई संपत्तियों को कर दायरे में लाया जाए. वहीं, 30% से कम संग्रह वाले वार्डों में डिफॉल्टरों के खिलाफ सख्त वसूली की जाए.
बैठक में नगर प्रबंधक, कर संग्रहकर्ता, राजस्व निरीक्षक, एजेंसी पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के प्रतिनिधि सहित राजस्व शाखा के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
Leave a Comment