Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के बरका-सयाल क्षेत्र में 'स्पेशल कैंपेन 5.0' के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का मकसद कर्मचारियों में स्वच्छता, ई-कचरा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और डिजिटलीकरण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था.
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया और अपनी रचनात्मकता के जरिए स्वच्छता और पर्यावरण से जुड़ी बातें सुंदर ढंग से पोस्टरों पर दर्शाई. पोस्टरों में 'स्वच्छ परिसर, स्वस्थ जीवन', 'ई-वेस्ट से ई-प्रगति' और 'डिजिटल भारत-स्वच्छ भारत' जैसे संदेश दिए गए.
अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं कर्मचारियों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाती हैं. उन्होंने बताया कि 'स्वच्छता ही सेवा' के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं.



Leave a Comment