Ranchi: सर्दी की दस्तक के साथ लालपुर रोड स्थित पोताला मार्केट रंग-बिरंगे गर्म कपड़ों से सज गया है. इस बार मार्केट में पांच राज्यों हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तराखंड के पारंपरिक और आधुनिक गर्म परिधानों का अनोखा कपड़ा बाजार में उपलब्ध कराए गए हैं.
एक छत के नीचे 58 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां सर्दियों के लिए हर तरह के कपड़े शामिल किए गए है. इसमें स्वेटर, जैकेट, शॉल, कुर्ती, कोर्ट समेत अन्य कपड़े उपलब्ध हैं. यह मार्केट 100 दिनों तक शहरवासियों के लिए खुला रहेगा.
55 साल पुरानी परंपरा, फैशन के साथ गर्माहट
शनिवार को सर्कुलर रोड, हरिओम टावर के पास पोताला तिब्बतन मार्केट का शुभारंभ किया गया. विश्व शांति और परमपावन दलाई लामा के दीर्घायु की कामना के लिए सामूहिक प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन किया गया.
इस मौके पर पोताला मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सेरिंग दोरजी ने बताया कि रांची में यह परंपरा 55 साल पुरानी है. हमने शुरुआत फिरायालाल चौक से की थी, इसके बाद शहीद चौक और जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के पास भी स्टॉल लगाए जा चुके हैं. यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कपड़ों की अलग-अलग रेंज और डिजाइन उपलब्ध है.
हर वर्ग के लिए है बजट के गर्म कपड़े
निर्वासित तिब्बती समुदाय पिछले 55 वर्षों से रांची में यह मार्केट आयोजित करता आ रहा है. यहां ग्राहकों के लिए 50 रूपये से 4000 रूपये तक के गर्म कपड़ों का शानदार कलेक्शन है. जिसमें किफायती दामों से लेकर हाई-फैशन स्टाइल्स तक सब कुछ एक ही छत के नीचे मिलता है. यहां की क्वालिटी, डिजाइन और विविधता ग्राहकों को हर साल आकर्षित करती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment